कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी

 



कोरबा. एक चूक ने कटघोरा को प्रदेश में कोरोना का हॉट स्पाट बना दिया। प्रदेश के कुल 33 में से 23 केस यहीं से हैं। यहां अब पिछले 3 दिन से कर्फ्यू है। मेन रोड व गलियों में सन्नाटा पसरा है। वैसे यह सन्नाटा कोरोना से बचाव व जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। यह संदेश न केवल कोरबा जिला बल्की राज्य के सभी लोगों के लिए है।
3 दिनों में साढ़े 7 सौ सैंपल: गुरुवार को कटघोरा के पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक साथ 7 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में घर-घर सर्वे व सैंपलिंग की जा रही है। शुक्रवार को 195 सैंपल, दूसरे दिन शनिवार को 327 व तीसरे दिन रविवार को 238 सैंपल लिए गए। 3 दिन में साढ़े 7 सौ लोगों के सैंपल लिए गए।


पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कटघोरा


कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ने के साथ ही कटघोरा हॉट स्पाट बन गया। प्रशासन ने इसके लिए जहां कटघोरा को पूरी तरह सीलबंद करने के साथ ही नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। लोगों की सैंपलिंग भी तेज कर दी गई है। कोरोना संक्रमण का केंद्र माने जा रहे दावत में शामिल होने वालों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस के खंगाले जा रहे कॉल डंप में शहरी क्षेत्र से भी लोगों के शामिल होने का पता चल रहा है।


ट्रेस होने वालों को परिवार समेत क्वारैंटाइन किया जा रहा


ट्रेस होने वालों को परिवार समेत क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता-मितानीन के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर सर्वे कर रहे हैं। दूसरी ओर अब प्रशासन ने शहर में कोरोना संक्रमण रोकने पर जोर लगा दिया है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस, निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जोनवार क्षेत्रों को सीलबंद कर दिया गया है। क्षेत्र में प्रवेश व निकासी मार्गों पर नाकेबंदी करके पुलिस जवान तैनात किए गए है। जहां से बेवजह लोगों की आवाजाही बंद की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यदि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोग संक्रमित निकले तो संबंधित क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले। पुलिस की साइबर सेल कटघोरा में 20 मार्च को हुए दावत और 30 मार्च को हुए मैयत में शामिल लोगों की खोजबीन तेज कर दी है। 



Popular posts
शिवसेना सांसद राउत बोले- भाजपा ने पीछे से आकर पॉकेट मार दी, कल का दिन 'ब्लैक सैटरडे' था
फडणवीस फिर सीएम बने / महाराष्ट्र में 52 साल में पहली बार 5 साल कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री बना
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी
छत्तीसगढ़ में 33 केस / कटघोरा में 2 और संक्रमित मिले, 48 घंटे में 15 नए केस, यहां से अब तक 24 पॉजिटिव; देर शाम 3 डिस्चार्ज