जमातियों के ‘जलसे’ पर कांग्रेस नेता समेत 13 पर एफआइआर; क्वारैंटाइन सेंटर फुल, होटल और स्कूल अधिग्रहित

कोरोना का कटघोरा हॉटस्पॉट 



कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में कटघोरा को कोरोना का हॉटस्पॉट बनाने वालों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई जमातियों को मस्जिद में ठहराने और दावत देने के आरोप में की गई है। आरोप है कि पुरानी बस्ती में कोरोना संक्रमण इसी लापरवाही के चलते फैला है। 



30 मार्च को जमाती अधेड़ के जनाजे में शामिल और संपर्क में आए लोगों को को क्वारैंटाइन कर 300 लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं। कटघोरा कनेक्शन के कारण संदिग्ध और संपर्क में आने वाले लोग बढ़े तो रशियन हॉस्टल फुल हो गया। ऐसे में प्रशासन को नए क्वारेंटाइन सेंटर के लिए शहर में होटल टॉप इन टाउन और आउटर में एकलव्य विद्यालय को अधिग्रहित करना पड़ा। 


क्वारैंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों की संख्या



  • टॉप इन टॉउन -31

  • गेवरा हॉस्टल- 52

  • रशियन हॉस्टल- 25

  • ईएसआईसी अस्पताल आइसोलेशन- 02

  • जिला अस्पताल आइसोलेशन- 02

  • एकलव्य विद्यालय- 00


समाज का प्रमुख है कांग्रेस नेता, जान बूझकर लोगों को मस्जिद में रुकवाया
पुलिस जांच में पता चला कि जान-बूझकर जमातियों को मस्जिद में ठहराया गया था। 20 मार्च को ग्राम जुराली के मस्जिद में जमातियों के साथ जाकर तमाम लोगों ने नमाज अता की थी। वहां दावत में भी सभी शामिल हुए थे। जामा मस्जिद इमाम मोहम्मद आमीर व कटघोरा मुस्लिम समाज के प्रमुख शेख इश्तियाक सहित अन्य पर एफआईआर की गई। शेख इश्तियाक कांग्रेस ग्रामीण उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत पद पर है। 


जिले के 358 सैंपल में से 174 की रिपोर्ट है पेंडिंग
जिले से शुक्रवार की रात तक एम्स में कोरोना टेस्ट के लिए कुल 358 सैंपल भेजा गया है। जिसमें 174 के रिपोर्ट नेगेटिव व 10 ही पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें से जिले के 2 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। ऐसे में एक्टिव केस 8 एम्स में भर्ती है। बाकी 174 सैंपल के रिपोर्ट पेंडिंग है। इसके बाद शनिवार को लिए गए सैंपल भेजे जाएंगे।



कटघोरा के बाद अब छुरीकला भी पूरी तरह बंद
कटघोरा में कोरोना के 16 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन ने छुरीकला को भी पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। 10 से 15 दिन दैनिक उपयोग का सामान मंगाने सुबह 8 से 11 बजे के बीच मोबाइल नंबर 7994993846 व 7470705767 पर संपर्क कर सकते हैं। आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9179320660 में भी कॉल कर मदद ले सकेंगे।


कोरबा, दीपिका, पाली में सुबह 10 से एक बजे तक राशन
कलेक्टर किरण कौशल ने कोरबा निगम, दीपका पालिका व पाली नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दुकान खोलने की छूट दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले की तरह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक राशन व सब्जी की खरीदारी लोग कर सकेंगे। कटघोरा व छुरीकला में दो दिन से पूर्णत: लॉक डाउन है।



Popular posts
कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी
शिवसेना सांसद राउत बोले- भाजपा ने पीछे से आकर पॉकेट मार दी, कल का दिन 'ब्लैक सैटरडे' था
फडणवीस फिर सीएम बने / महाराष्ट्र में 52 साल में पहली बार 5 साल कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री बना
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी
छत्तीसगढ़ में 33 केस / कटघोरा में 2 और संक्रमित मिले, 48 घंटे में 15 नए केस, यहां से अब तक 24 पॉजिटिव; देर शाम 3 डिस्चार्ज