शिवसेना सांसद राउत बोले- भाजपा ने पीछे से आकर पॉकेट मार दी, कल का दिन 'ब्लैक सैटरडे' था

शिवसेना सांसद राउत बोले- भाजपा ने पीछे से आकर पॉकेट मार दी, कल का दिन 'ब्लैक सैटरडे' था



  • शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा, राज्यपाल और राष्ट्रपति भवन पर निशाना साधा 

  • उन्होंने कहा- यह भाजपा के अंत की शुरुआत है, वह अपने ही खेल में फंस जाएंगे


 

मुंबई. शनिवार को बदले राजनीतिक घटनाक्रम पर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को भाजपा, राष्ट्रपति भवन, राज्यपाल और राकांपा नेता अजित पवार पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को हुए शपथ ग्रहण को पॉकेटमारी करार देते हुए कहा,'उन्होंने (भाजपा वालों ने) पीछे से आकर हमारी पॉकेट मार दी। राउत ने कल के दिन को 'ब्लैक सैटरडे' भी कहा। संजय राउत ने यह भी कहा कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और पुलिस भाजपा के मुख्य कार्यकर्ता हैं।


राउत ने कहा, 'जिस तरह से राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण किया वह एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण था। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कर रहे थे और राज्य की जनता को पता नहीं था, यह पहली बार हुआ जब जनता सोई है, जनता को कुछ पता नहीं है, जब वह जागी है, तो पता चलता है किसी ने शपथ ली है। इस तरह का काम हमारे यहां पिक पॉकेटिंग वाले लोग करते हैं। वे पीछे से आकर पॉकेट मार देते हैं।' 


राष्ट्रपति भवन और राजभवन का हुआ दुरुपयोग
राज्यपाल पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, 'जैसा कल लोकतंत्र में हुआ है, राष्ट्रपति भवन और राजभवन का इतना दुरुपयोग देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। 5:00 बजे राष्ट्रपति भवन से आदेश आता है और महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन को हटाया जाता है। इतनी क्या जल्दी थी। वे शिवसेना को 24 घंटे भी नहीं देते हैं, राकांपा को 24 घंटे भी नहीं देते हैं। लेकिन एक फर्जी डॉक्यूमेंट अजित पवार लेकर राजभवन जाता है, उसे सही मानकर राज्यपाल शपथ दिला देते हैं। यह मौका शिवसेना को क्यों नहीं मिला।'


इंदिरा की इमरजेंसी से बड़ा 'काला दिन' कल था 
कांग्रेस की इमरजेंसी को सपोर्ट करते हुए राउत ने कहा,'आज हम तीनों लोग मिलकर सत्ता बनाने का दावा पेश करने वाले थे, उससे पहले जिस प्रकार हमें डाउन करने का षड्यंत्र भाजपा ने रचा है वह इतिहास में 'काला दिन' है। भाजपा को अधिकार नहीं कि इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के दिन को 'काला दिन' कहे, उससे भी घृणास्पद कार्य कल छत्रपति महाराज के महाराष्ट्र में हुआ। '


सिर्फ 10 मिनट में करवा सकते हैं विधायकों की परेड
राउत ने साफ कहा कि उनके पास तकरीबन 160 विधायकों का समर्थन है। अगर राज्यपाल आज भी कहे तो हम सिर्फ 10 मिनट में विधायकों के साथ बहुमत का आंकड़ा लेकर उनके सामने परेड कर सकते हैं। शरद पवार को लेकर भाजपा के लोग भ्रम फैला रहे हैं।


होने वाला है भाजपा का अंत
आखिर में राउत ने कहा,'भाजपा के अंत की शुरुआत हो गई है। यह उनका आखिरी खेल है, जिसमें वह खुद ही फंस जाएगी। अजित पवार कोई बड़े नेता नहीं है, यह बीजेपी का भ्रम था। उन्हें लगा कि वह 40-50 विधायक लेकर आ जाएंगे और वे सरकार बना लेंगे। जो गए थे वे वापस शरद पवार के पास आ गए हैं।'


Popular posts
कटघोरा का अस्पताल चौक / कोरोना से जंग जीतना है तो यह सन्नाटा जरूरी
फडणवीस फिर सीएम बने / महाराष्ट्र में 52 साल में पहली बार 5 साल कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री बना
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / जहां दो मौतें हुईं, भोपाल के उस जहांगीराबाद इलाके को सील किया; डॉक्टरों की टीम उतारी, दो दिन में 8 से 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होगी
छत्तीसगढ़ में 33 केस / कटघोरा में 2 और संक्रमित मिले, 48 घंटे में 15 नए केस, यहां से अब तक 24 पॉजिटिव; देर शाम 3 डिस्चार्ज